औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- नवीनगर स्थित नई मारवाड़ी धर्मशाला में शनिवार को अनुमंडल बनाओ संघर्ष समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष संतन सिंह ने की जबकि संचालन सचिव शंकर प्रसाद ने किया। बैठक में समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए अध्यक्ष संतन सिंह ने बताया कि रविवार को संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल पूर्व सांसद आनंद मोहन से मुलाकात कर नवीनगर को अनुमंडल बनाए जाने से संबंधित लिखित प्रतिवेदन सौंपेगा। सचिव शंकर प्रसाद ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से जदयू विधायक चेतन आनंद का नागरिक अभिनंदन करने का निर्णय लिया गया। साथ ही समिति के संगठन में रिक्त संयोजक पद को अगली बैठक में सर्वसम्मति से किसी योग्य सदस्य का चयन कर भरने का भी निर्णय लिया गया। बैठक में प्रो. सुनील बॉस, नागेश्वर दुबे, श्रीराम पांडेय, धनंजय पांडेय, विनय क...