औरंगाबाद, अगस्त 9 -- नवीनगर प्रखंड के कार्यवाहक प्रमुख ने 58वीं बार रक्तदान किया है। औरंगाबाद सदर अस्पताल के ब्लड बैंक में उन्होंने यह रक्तदान किया और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित किया। कार्यवाहक प्रमुख ने बताया कि वह प्रत्येक वर्ष अपने जन्मदिन के मौके पर रक्तदान करते हैं। नियमित रूप से वह रक्तदान में शामिल होते रहे हैं। इसके अलावा विभिन्न मौके पर जरूरतमंद लोगों की सहायता के उद्देश्य से भी उन्होंने रक्तदान किया है। उन्होंने कहा कि इससे शरीर में किसी तरह को कोई कमजोरी नहीं होती है और ना ही कोई परेशानी सामने आती है। कहा कि औरंगाबाद जिले में कई बार ब्लड बैंक में रक्त की कमी की जानकारी मिलती रहती है। इसकी पूर्ति रक्तदान करने से ही हो सकती है। जरूरतमंदों की मदद तभी होगी जब रक्तदान को एक अभियान के रूप में लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि रक्तदा...