औरंगाबाद, जनवरी 7 -- नवीनगर प्रखंड की केरका पंचायत अंतर्गत धुंधुआ गांव में बुधवार को प्राथमिक उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन नवीनगर रेफर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय कुमार और मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। समारोह को संबोधित करते हुए डॉ अभय कुमार ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र शुरू होने से अब स्थानीय लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधा के लिए नवीनगर नहीं जाना पड़ेगा। केंद्र पर सामान्य बीमारियों का इलाज, गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण सहित अन्य आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मुखिया प्रतिनिधि जगदीश चौधरी ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र के शुरू होने से पंचायतवासियों को इलाज के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने बेहतर इलाज के लिए यहां वरीय चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति की म...