औरंगाबाद, सितम्बर 12 -- अनुग्रह नारायण स्मारक महाविद्यालय, गुरदी के छात्र एवं एनसीसी कैडेट अमरेन्द्र कुमार ने राष्ट्रीय स्तर पर शानदार उपलब्धि हासिल की है। दिल्ली में आयोजित ऑल इंडिया थल सैनिक कैम्प की फायरिंग प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए उन्होंने द्वितीय स्थान प्राप्त किया और नवीनगर का नाम रोशन किया। उसने बिहार-झारखंड ग्रुप का प्रतिनिधित्व करते हुए यह सफलता पाई। पूरे देश में दूसरा स्थान प्राप्त करने पर कॉलेज परिवार में खुशी की लहर है। प्राचार्य प्रो. दिनेश प्रसाद सिन्हा ने अमरेन्द्र को बधाई दी और घोषणा की कि कॉलेज स्तर पर उसे पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रोत्साहन स्वरूप सम्मानित किया जाता रहा है। एनसीसी प्रभारी लेफ्टिनेंट अक्षय जैन ने बताया कि यह प्रतियोगिता राष्ट्र...