मैनपुरी, मई 24 -- जनपद की सीमा नवीगंज स्थित टोल प्लाजा पर गोरक्षक दल की सूचना पर पुलिस ने एक मांस भरे कंटेनर को कब्जे में लिया है। कंटेनर में पाए गए मांस को जांच के लिए मथुरा भेजा गया है। वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक एवं सीओ भोगांव ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए कंटेनर के बिल में मछली दाना ले जाने की बात दर्ज है। जब कंटेनर की तलाशी की गई तो उसमें 22 टन मांस निकला है। मामले के अनुसार शनिवार अल सुबह गोरक्षक टीम के प्रदेश अध्यक्ष सुमित शर्मा, सुमित राणा, श्रेयस, रमाकांत, राम शर्मा आदि को सूचना मिली कि एक कंटेनर जिसमें गो मांस है जो एटा अलीगढ़ के रास्ते से दिल्ली ले जाया जा रहा है। सूचना मिलने के बाद पूरी टीम ने 112 पुलिस को पूरे मामले की जानकारी देकर टोल प्लाजा नवीगंज पर कंटेनर को पकड़वा लिया। सूचना पर क्षेत्राध...