धनबाद, मार्च 9 -- धनबाद, विशेष संवाददाता। नवीकरण नहीं कराने वाले जिला परिषद के दुकानदारों का एकरारनामा (लीज) रद्द किया जाएगा। जिला परिषद ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। दुकानदारों को नोटिस भेज कर नवीकरण कराने को कहा गया है। इसके लिए एक माह का समय दिया गया है। तय समय में नवीकरण नहीं कराए जाने पर एकरारनामा रद्द किया जाएगा। चार सौ से अधिक दुकानदारों ने नहीं कराया है नवीकरण : मिली जानकारी के अनुसार जिला परिषद की चार सौ से भी अधिक दुकानों के एकरारनामा का नवीकरण नहीं किया गया है। नवीकरण के लिए जिला परिषद की ओर से पहले भी दुकानदारों को निर्देश जारी किया गया था। इसके बाद भी अधिकतर दुकानदारों ने एकरारनामा का नवीकरण नहीं कराया है। जिला परिषद की एक हजार से भी अधिक दुकानें भाड़े (किराए) लगी हैं। तय नियमों के मुताबिक जिला परिषद दुकानदारों से एक बार में ...