पटना, सितम्बर 6 -- गैर परम्परागत बिजली में स्टार्ट अप करने वाले निवेशकों को सरकार वित्तीय सहायता देगी। बिहार सरकार ने नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं और स्टार्टअप को सीधा सहारा देने की तैयारी कर ली है। बिहार नवीकरणीय ऊर्जा विकास निधि (बीआरडीएफ) के जरिये अब स्टार्टअप को न सिर्फ वित्तीय मदद मिलेगी, बल्कि उनके आइडिया को जमीन पर उतारने और बाजार तक पहुंचाने का रास्ता भी आसान होगा। अधिकारियों के अनुसार इस कोष से स्टार्टअप को अनुसंधान प्रयोगशालाएं, सौर पैनल व उपकरणों के प्रमाणीकरण की सुविधा और पायलट प्रोजेक्ट्स के लिए संसाधन मिलेंगे। सरकार का जोर नवाचार और उद्भवन (इन्क्यूबेशन) केंद्रों पर होगा, ताकि युवा उद्यमी अपनी तकनीक को पायलट से बड़े पैमाने तक ले जा सकें। बीआरडीएफ के तहत कौशल विकास केंद्र भी खोले जायेंगे, जहां से प्रशिक्षित ...