नई दिल्ली, जुलाई 16 -- - कैबिनेट ने नवीकरणीय ऊर्जा विकास के लिए एनटीपीसी को 20 हजार करोड़ रुपये के निवेश की दी मंजूरी - एनएलसीआईएल को भी सात हजार करोड़ रुपये के निवेश करने की इजाजत। वर्ष 2023 तक पांच लाख मेगावाट गैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता हासिल करने का लक्ष्य नई दिल्ली। विशेष संवाददाता केंद्र सरकार ने देश में नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड को 20 हजार करोड़ रुपये तक का निवेश करने की मंजूरी प्रदान की है। वहीं, एनएलसी इंडिया लिमिटेड (एनएलसीआईएल)भी सात हजार करोड़ रुपये का निवेश कर सकेगी। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया। कैबिनेट में लिए गए फैसलों के बारे केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने जानकारी दी...