रांची, अगस्त 28 -- रांची, वरीय संवाददाता। सीयूजे के एनर्जी इंजीनियरिंग विभाग ने गुरुवार को पॉलिसी इंटीग्रेशन फॉर रिन्यूएबल एनर्जी रिसोर्सेज, कनवर्शंस, स्टोरेज एंड डिस्ट्रीब्यूशन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार सह पैनल चर्चा का आयोजन किया। मुख्य अतिथि चिली के प्रोफेसर रोड्रिगो पाल्मा बेहन्के थे। कार्यक्रम में नवीकरणीय ऊर्जा के नवीन समाधानों पर भी चर्चा हुई। प्रोफेसर रोड्रिगो पाल्मा ने भारत और चिली के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्रों का तुलनात्मक अवलोकन प्रस्तुत किया। चिली में सौर ऊर्जा अपनाने, हरित हाइड्रोजन विकास और माइक्रोग्रिड की संभावनाओं पर विशेष चर्चा की। प्रो पाल्मा ने जलवायु पैटर्न को सम्मिलित करने वाले मजबूत मॉडलिंग टूल्स की आवश्यकता पर बल दिया और बताया कि चिली की नवीन तकनीक जैसे बाइफेशियल सौर प्रौद्योगिकी तथा सिंगल एक्सिस ट्रैकिंग (अटाकामा...