लखनऊ, सितम्बर 23 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) द्वारा नई दिल्ली में आयोजित छठे अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा सम्मेलन में यूपी के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। उन्होंने हरित ऊर्जा को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश भारत के नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों की प्राप्ति में नेतृत्वकारी भूमिका निभा रहा है। एके शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई पीएम सूर्य घर योजना का उद्देश्य देशभर में घरों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्रों को बढ़ावा देना, आर्थिक सहायता उपलब्ध कराना और प्रत्येक घर को मुफ्त बिजली प्रदान करना है। इस महत्वाकांक्षी योजना के सफल क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश अग्रणी राज्यों में शामिल है। जुलाई 2025 में उत्तर प्रदेश ने पूरे देश में सर्वाधिक मासिक रूफटॉप सौर संयंत्र...