टिहरी, सितम्बर 2 -- टीएचडीसी-आईएचईटी (टीएचडीसी इंस्टीट्यूट ऑफ हाइड्रो पावर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)भागीरथीपुरम में एआर-वीआर तकनीक पर 5 दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। जिसमें संस्थान के छात्र-छात्राओं सहित जल ऊर्जा मित्र प्रशिक्षणार्थियों को जल विद्युत इंजीनियरिंग और इससे संबंधित क्षेत्र में एआर-वीआर तकनीक का उपयोग सहित बताया जाएगा कि कैसे इस तकनीक से पॉवर प्लांट्स का वर्चुअल भ्रमण किया जाता है। टीएचडीसी हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज टिहरी में एआर (संवर्धित वास्तविकता)-वीआर (आभासी वास्तविकता) कंटेंट डेवलपमेंट वर्कशॉप का शुभारंभ किया गया। जिसका उद्देश्य नवीकरणीय ऊर्जा और हाइड्रो पावर क्षेत्र में डिजिटल तकनीकों का उपयोग सिखाना है। संस्थान के निदेशक प्रो.एसके प्रधान ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। हाइड्रोपावर इंजीनियरिंग और उससे संबंधित क्...