रांची, सितम्बर 11 -- कर्रा, प्रतिनिधि। कर्रा प्रखंड के राजकीयकृत उत्क्रमित मध्य सह उच्च विद्यालय तिलमी में कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों को मिट्टी जांच संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण स्कूल सॉयल हेल्थ प्रोग्राम के तहत कृषि विभाग के आत्मा खूंटी द्वारा आयोजित किया गया। भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण पहल का उद्देश्य स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ कृषि के प्रति जागरूक और जानकार बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान उप परियोजना निदेशक आत्मा अमरेश कुमार ने बच्चों को कृषि की बुनियादी और आवश्यक जानकारियां दीं। वहीं परियोजना निदेशक अनुरंजन ने मिट्टी में मौजूद पोषक तत्वों, मिट्टी जांच की आवश्यकता और नमूना एकत्र करने की विधि विस्तार से बताया। इस अवसर पर छात्रों को मिट्टी जांच संबंधी प्रशिक्षण को प्रत्यक्ष प्रदर्शन कर मिट्टी का नमूना लेने की प्...