दुमका, नवम्बर 10 -- दुमका। प्रतिनिधि9 क्लास की छात्रा को बहला-फुसला कर भगाकर ले जाने के मामले में पुलिस ने दो बच्चों के पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी रौशन कुमार, पिता दिनेश राय मूलरूप से बिहार के वैशाली जिला का रहने वाला है। वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के पुराना दुमका के मुहल्ले में किराए के मकान में रहकर टोटो चलाने का काम किया करता था। वह किराए के मकान में पत्नी व बच्चों को भी रखता था। जानकारी के अनुसार आरोपी युवक को नाबालिग से सम्पर्क स्कूल ले जाने के दौरान हुआ था। नाबालिग शहर के एक सरकारी स्कूल में नवीं क्लास की छात्रा है। नाबालिग के पिता ने 30 अक्टूबर को नगर थाना में बेटी के अगवा करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत किया था। पुलिस नाबालिग के पिता के लिखित शिकायत पर मामले की पड़ताल में जुट गई थी। नगर थाना की पुल...