कोडरमा, मई 14 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले के सरकारी स्कूलों के नवीं के परीक्षा में जिले के छात्रों ने परचम लहराया है। जिले के 99.54 प्रतिशत बच्चों ने सफलता पाई है। झारखंड एकेडमिक कॉउंसिल द्वारा आयोजित सेकेंडरी परीक्षा में जिले के छात्रों ने अपनी सफलता राज्य में पहला स्थान प्राप्त किया है। जिले के 12 हजार 882 छात्रों में 12 हजार 756 परीक्षार्थी सफल रहे। इसमें बालक वर्ग में 6 हजार 97 और बालिका वर्ग में 6 हजार 659 परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...