मुरादाबाद, नवम्बर 9 -- मुरादाबाद। गलशहीद थाना पुलिस ने असालतपुरा मेंहदी का तिराहा निवासी जहीर और उनकी पत्नी सादमा को दहेज हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। आरोप है कि दोनों ने अपने बेटे के साथ मिलकर दहेज के लिए बीते 26 सितंबर को गर्भवती बहू आयशा की हत्या कर दी थी। आरोपी पति को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। एसओ गलशहीद पवन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के असालतपुरा निवासी आयशा (25 वर्ष) का शव फंदे से लटका मिला था। पोस्टमार्टम में फांसी से मौत की पुष्टि हुई थी। इस मामले में आयशा की मां सरजना बीबी की तहरीर पर 28 सितंबर को उसके पति शावेज उर्फ अज्जू, सास सादमा, ससुर जहीर और ननद महक और एक नाबालिग ननद के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज किया था। एसओ पवन कुमार ने बताया कि आरोपी पति शाजेब उर्फ अज्जू को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भ...