जहानाबाद, अप्रैल 13 -- इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित हो रहा नवाह यज्ञ स्वामी सिद्धेश्वर दास के निर्देशन में धार्मिक कार्यक्रम का हो रहा आयोजन जहानाबाद, निज संवाददाता। शहर के इरकी मोहल्ला स्थित शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित नवाह यज्ञ को लेकर रविवार को धूमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में नए वस्त्र पहने श्रद्धालु कलश शोभायात्रा में शामिल हुए। इनमें महिलाओं की संख्या काफी अधिक थी। माथे पर कलश लेकर सभी श्रद्धालु शिव मंदिर से शहर के संगम घाट पहुंचे। संगम घाट पर वैदिक मंत्र के बीच कलश में जल भरा गया। उसके बाद कलश में जल लेकर सभी श्रद्धालु धार्मिक जय घोष करते हुए वापस शिव मंदिर के प्रांगण में पहुंचे। इस दौरान कलश यात्रा मार्ग में यातायात व्यवस्था को वन वे किया गया था। श्रद्धालु काफी अनुशासित तरीके से कलश यात्रा में शाम...