समस्तीपुर, अगस्त 21 -- सरायरंजन। सरायरंजन नगर पंचायत के सरैया चौक पर पिछले नौ दिनों से चल रहे नवाह महायज्ञ से वातावरण भक्तिमय बना है। चारो तरफ श्री राम जय राम जय जय राम का महामंत्र ही गूंज रहा है। इसमें भाग लेने के लिये दूर दूर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला लगातार जारी है। महायज्ञ स्थल पर भीड़ को देखते हुये पंडित बारी बारी से श्रद्धालुओं को बुलाकर उनसे जाप करवा रहे हैं। महायज्ञ की सफलता में सूर्य नारायण शर्मा, श्याम बाबू शर्मा, पूर्व प्रमुख रामप्रवेश राय, वार्ड पार्षद संजय कुमार, प्रिंस कुमार सहित अन्य ग्रामीण सहयोग कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...