मधुबनी, अक्टूबर 29 -- मधुबनी,निज संवाददाता। अकशपुरा गांव के ब्रह्मस्थान परिसर में चल रहे श्रीश्री 108 नवाह महायज्ञ से पूरे क्षेत्र में भक्ति और ईश्वरीय चेतना का माहौल बन गया है। नौ दिनों तक चलने वाले इस नवाह्न महायज्ञ में हर दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। पूरे यज्ञ परिसर में काली दुर्गे राधे श्याम, गौरी शंकर,सीता राम जैसे महामंत्रों की गूंज से वातावरण पवित्र हो गया है। महायज्ञ संचालन समिति के सचिव विपिन झा ने बताया कि वैदिक आचार्यों द्वारा प्रतिदिन यज्ञ, हवन, आरती और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। पूर्णाहुति के दिन भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यज्ञ से आत्मा की शुद्धि, नकारात्मक ऊर्जा का नाश और ईश्वरीय चेतना की जागृति होती है। यह मन, कर्म और बुद्धि को शुद्ध करता है तथा व्यक्ति को पाप से दूर रखता है। इ...