हाथरस, जुलाई 4 -- सासनी। जुमेरात को कस्बा में मुहर्रम की सातवीं तारीख पर अलम के जुलूस निकाला गया जुलूस में अकीदतमंदों की काफी भीड़ रही। बता दें कि मुहर्रम की सातवीं तारीख को शहर में पारंपरिक रूप से अलम-ए-मुबारक के जुलूस निकाला जाता हैं। जुमेरात को अलम-ए-मुबारक के जुलूस निकाला गया। अलम मुबारक का मुख्य जुलूस नगर के मोहल्ला कस्साबान स्थित नूरी मस्जिद के निकट से निकाला गया जिसमें रामलीला मैदान, कन्या इंटर कालेज, मुहल्ला विष्णुपुरी होते हुए पुनः नूरी मस्जिद पर पहुंचें जहां अलम संपन्न हुए। जुलूस को सुकुन और चैन से पूरा कराने के लिए प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार शर्मा मय दलबल के मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...