देवरिया, अगस्त 18 -- रुद्रपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर सहित पूरे क्षेत्र में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व भजन कीर्तन के साथ मनाया गया। जगह-जगह भगवान की भव्य झांकी सजाई गई थी। रुद्रपुर कोतवाली में नवाब हुसैन ने जब दुनिया चले ना श्रीराम के बिना और रामजी चलें ना हनुमान के बिना... भजन प्रस्तुत किया तो श्रोता झूमने और ताली बजाने के लिए विवश हो गए। कोतवाल विनोद कुमार सिंह ने अपनी पत्नी के साथ रात में करीब आठ बजे विधान पूर्वक भगवान का पूजन अर्चन किए। जिसके बाद नवाब हुसैन के भजनों का सिलसिला शुरू हो गया, जो देर रात तक चलता रहा। नवाब के भजन को सुन विधायक जयप्रकाश निषाद, डीएम दिव्या मित्तल और भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छट्ठेलाल निगम ने उन्हें बधाई दिया। इस दौरान एसडीएम हरिशंकर लाल, सीओ हरी राम यादव, सीओ बरहज अंशुमन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार अनिल त...