प्रयागराज, सितम्बर 14 -- प्रयागराज। नवाब यूसुफ रोड स्थित रेलवे कॉलोनी के सामने नशेड़ियों का जमावड़ा स्थानीय लोगों के लिए सिरदर्द बन गया है। रात होते ही सड़क किनारे खड़ी कारों में युवक शराब का सेवन करते हैं, जबकि कई लोग कार की बोनट पर ग्लास रखकर खुलेआम जाम छलकाते हैं। इससे क्षेत्र का माहौल बिगड़ता जा रहा है और परिवारों को असुरक्षा का अहसास हो रहा है। स्थिति और गंभीर तब हो गई जब रेलवे कॉलोनी के बाहर कोरल क्लब के सामने मीट की दुकानें खुल गईं। इसके साथ ही यहां नाइट मार्केट बनाने के लिए गड्ढे खोदे जाने लगे, जिसका रेलकर्मी और उनके परिवार विरोध कर रहे हैं। इसके विरोध में रेलकर्मियों ने प्रदर्शन किया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि नशेड़ी शराब पीकर आए दिन महिलाओं से अभद्रता करते हैं। हाल ही में कुछ नशेड़ी कॉलोनी के बागीचे में घुस आए थे, जिससे म...