भागलपुर, जुलाई 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। शहर के जिन इलाकों में बरसात के दिनों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न होती है वहां के ड्रेनेज सिस्टम की जांच की जा रही है। नवाब बाग कॉलोनी में ड्रेनेज सिस्टम की जांच के दौरान पाया गया कि हथिया नाला को पुलिस लाइन रोड मुख्य सड़क की दूसरी ओर मुख्य नाले से जोड़ने के लिए लगाया गया ह्यूम पाइप का मुहाना छोटा है। इसके लिए नगर निगम की टीम ने नाले के ह्यूम पाइप के मुहाने और इसके भीतर गाद जमा होने की आशंका पर उसे तोड़ा था। तोड़े जाने के बाद बुधवार दोपहर बाद काम बंद कर दिया गया। निकाले गए मलबे को सड़क पर ही छोड़ दिया गया। जिसकी वजह से आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी का सामना पड़ा। दूसरी तरफ नवाब बाग कॉलोनी के हथिया नाला के जोड़ पर एक ज्वाइंट सेक्शन का निर्माण कराया गया है। ताकि पानी के तेज बहाव के दौरान दोन...