फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- फर्रुखाबाद। शहर नें अपना स्थापना दिवस बड़े ही सादगी और शालीनता के साथ मनाया। 311 वें स्थापना दिवस के अवसर पर शहर को बसाने बाले नबाब मोहम्मद खां बंगश को याद किया गया। नेकपुर गांव स्थित नबाब बंगश के मकबरे पर चादरपोशी और गुलपोशी की गई। बारहदरी पर आयोजित गोष्ठी में वक्ताओं नें जिले के इतिहास पर प्रकाश डाला। शहर का स्थापना दिवस जश्ने फर्रुखाबाद के रुप मे मनाया गया। शहर को बसाने बाले नबाब मोहम्मद खां बंगश के बंशज नबाब काजिम हुसैन व अन्य लोगों ने नबाब के मकबरे पर पहुंच चादरपोशी कर उनको याद किया। मऊदरवाजा स्थित बारहदरी में गोष्ठी में इतिहासकार डा. रामकृष्ण राजपूत ने जिले के सुनहरे इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नबाबों ने जिले की अस्मिता बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। लेकिन अंग्रेजी हुकूमत के आगे झुके ...