रामपुर, सितम्बर 7 -- रामपुर। तख्त और ताज के बाद अब रामपुर रियासत के शासकों की फोटो एलबम भी बिक गई। वर्ष 1925 की एलबम में उस दौर के नायाब फोटो थे। नवाब फैजुल्ला खान ने रामपुर में नवाबों की हुकूमत शुरू की थी। जिसके अंतिम शासक नवाब रजा अली खां हुए। नवाब के वंशजों के पास इस बात का जवाब नहीं है कि 1949 में जब रामपुर रियासत का भारत में विलय हुआ तो दो सिंहासन खासबाग लाए गए थे। चांदी का सिंहासन दरबार हॉल में रखा गया और क्रिस्टल सिंहासन ब्लू रूम में रखा गया था। यह दोनों सिंहासन कैसे और कहां गायब हो गए। रामपुर के नवाब के ताज शाही परिवार की निजी संपत्ति थे, लेकिन नवाब रजा अली खां की मृत्यु के बाद यह ताज नीलामी के लिए ब्रिटेन कैसे पहुंचे। अब जो जानकारी सामने आई है वो और भी चौंकाने वाली है। शाही रियासत की फोटो एलबम भी नीलाम हो गई है। स्टोरी लिमिटेड वे...