हल्द्वानी, अक्टूबर 30 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। नगर निगम में बजट संकट के चलते वर्षों से खराब पड़ी हल्द्वानी की सड़कों को संवारने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। लोनिवि सचिव डॉ. पंकज पांडे द्वारा शहर की सड़कों का निरीक्षण करने के बाद बुधवार से विभाग ने निगम क्षेत्र की लगभग 100 किमी सड़कों का अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार करना शुरू कर दिया है। निगम 21 शहरी मार्गों की एनओसी पहले ही दे चुका है। लोनिवि के ईई प्रत्यूष कुमार ने बताया कि पहले चरण में नगर निगम की 31.80 किमी लंबाई वाली 21 सड़कों के गड्ढे भरने हेतु 65 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जा रहा है। करीब 100 किमी लंबे उन प्रमुख एवं अतिव्यस्त मार्गों का भी संयुक्त प्रस्ताव तैयार हो रहा है, जिन्हें निगम से पूरी तरह लोनिवि में स्थानांतरित किया जाएगा, ताकि आगे इन सड़कों की मरम्मत बजट बाधा में न फंसे।...