भागलपुर, सितम्बर 23 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड संख्या 32 स्थित नवाबबाग कॉलोनी इलाके में जलजमाव का अस्थाई निदान तो मिल गया है, पर लोगों के मन में अब भी इलाके में भीषण जलजमाव होने का डर बना हुआ है। नवाबबाग कॉलोनी के लोगों को हर बार बरसात के वक्त होने वाली परेशानी को लेकर हिन्दुस्तान अखबार ने विगत जून में बोले भागलपुर अभियान के तहत इस समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित की थी। उस वक्त खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम प्रशासन हरकत में आया था और मुख्य सड़क पर हथिया नाला और उसके अंडरपास की सफाई करा समस्या से आंशिक राहत तो दिला दी थी, पर अब तक इसका स्थायी समाधान नहीं निकल पाया है। इलाके की वार्ड पार्षद मीरा राय की ओर से विगत दिनों हुए सामान्य बोर्ड की बैठक में इस समस्या को प्रमुखता से उजागर किया गया था। जिसमें आसपास के इलाके के नालों का पानी ...