विकासनगर, नवम्बर 25 -- विकासनगर में शक्तिनहर के किनारे उत्तराखंड जल विद्युत निगम की जमीन पर अवैध कब्जों को हटाने की कार्रवाई तीसरे दिन मंगलवार को भी जारी रही। नवाबगढ़ से डाकपत्थर तक यूजेवीएनएल ने जेसीबी से लोगों के अतिक्रमण को ध्वस्त किया। हालांकि यूजेवीएनएल का मानना है कि लोगों ने उसकी जमीन पर अपने आशियाने बना रखे हैं। अब शक्ति नहर किनारे सोलर प्लांट लगाने के लिए जमीन खाली कराई जा रही है। जबकि प्रभावित परिवारों का कहना है कि वो बीते साठ साल से यहां रह रहे हैं। तीन साल पहले जब यूजेवीएनएल ने अतिक्रमण हटाने के लिए बड़ी कार्रवाई की थी, तब उन्हें अपनी जमीन की सीमा से बाहर बताया गया था। मंगलवार को सुबह दस बजे से यूजेवीएनएल की जेसीबी एक बार फिर लोगों के अतिक्रमण पर गरजी। नवाबगढ़ से डाकपत्थर तक 30 कच्चे-पक्के निर्माण ध्वस्त किए गए। कुछ लोगों ने ...