मेरठ, अक्टूबर 28 -- सरधना। नवाबगढ़ी गांव में दबंग लोगों ने एक युवक को पीटकर घायल कर दिया। युवक पावरलूम मशीनों पर हो रहा कार्य देखने के लिए वहां गया था। आरोप है कि मशीनों के किराये की बात को लेकर आरोपियों ने उसे पीटा और हत्या की धमकी देकर फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में घटना की तहरीर दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच में जुट गई। मोहल्ला तकियाकैत निवासी शाद पुत्र जाहिद ने बताया कि 21 अक्तूबर को वह नवाबगढ़ी गांव में पावरलूम मशीन पर काम करने जा रहा था। जैसे ही वह गांव में पहुंचा तो अचानक चार युवकों ने उसे रोक लिया। आरोप है कि वे युवक उसे मदरसे वाली गली में ले गए। जहां उन्होंने उससे महबूब के यहां लगी मशीनों का किराया मांगा, उसने महबूब से बात करने की बात कही तो आरोपियों ने उसको बुरी तरह पीटा। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण वहां आए तो आ...