फर्रुखाबाद कन्नौज, मई 4 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने नवाबगंज समेत थानाध्यक्षों को नोटिस जारी किए हैं। शहर कोतवाली के थानाध्यक्ष को दी गयी नोटिस में कहा गया कि एक मुकदमे में वादी मुकदमा को नोटिस निर्गत किए गए और अगली तारीख 2 मई नियत की गयी थी मगर नियत तिथि पर संबंधित थाने की ओर से वादी को पे्रषित नोटिस की तामीला आख्यचा पे्रषित नही की गयाी। 6 मई को व्यक्तिगत रूप से अदालत में उपस्थित होने के आदेश दिए हैं। इसी तरह से धोखाधड़ी के एक मुकदमे में शहर कोतवाली को अलग से नोटिस जारी किया गया। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को जानलेवा हमले के मामले में तामीला आख्या प्रस्तुत न किए जाने पर नोटिस जारी किया गया। मऊदरवाजा थानाध्यक्ष को मारपीट के मामले में अलग से नोटिस दिया गया है। अमृतपुर थानाध्यक्ष को दहेज हत्या के मामले में नोटिस की तामी...