बहराइच, जुलाई 12 -- बाबागंज। इलाके के ऐसे बेसिक परिषद के परिषदीय विद्यालय जिसमें 50 से कम बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। इन स्कूलों में ताले बंद है। ब्लाक नवाबगंज में पहले चरण में 14 विद्यालयों का चयन कर इन्हें मर्ज कर दिया गया है। इन स्कूलों के बच्चों को पास के ही दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया गया। इसके साथ पढ़ाने वाले शिक्षकों को भी इन स्कूलों में समायोजित किया गया है।बेसिक शिक्षा विभाग ने प्राथमिक विद्यालय पलटन पूरवा,सुकईगांव,खटीकन गांव, खुशली पूरवा,महानंद पूरवा, परमपुर, चितरहिया,मोहम्मदी, साइन गांव, विजे गांव, सनमन गांव, बरकतपुर,सुमेरपुर, माधोपुर निदौना 14 परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों को आदेश पत्र दिए हैं। खंडशिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने बताया कि सभी शिक्षकों को आदेश देकर नजदीक के स्कूलों में समायोजित कराया गया है। वहीं पर विजय कुमार, दिने...