गोंडा, जून 18 -- नवाबगंज, संवाददाता। कस्बे में कटी तिराहे के पास बुधवार शाम सामने आ रहे रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक दूसरी साइकिल से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार मां-बेटे समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। थाना क्षेत्र के दुल्लापुर के ऊंचे पुरवा निवासी संतोषी देवी (50) पत्नी गोरखनाथ बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने बेटे विनय निषाद के साथ मोटरसाइकिल से बाजार जा रही थीं। रास्ते में गोंडा -अयोध्या मार्ग पर कटी तिराहा से आगे एक ढाबे के पास सामने से आ रहे साइकिल सवार को बचाने के चक्कर में बाइक अनियंत्रित होकर दूसरे साइकिल से टकरा गई। दुर्घटना में बाइक पर सवार संतोषी देवी, बाइक चालक विनय निषाद तथा साइकिल सवार श्याम सुंदर (60) निवासी निकट बाबा लाल शहीद मजार घायल हो गए...