गोंडा, मई 6 -- नवाबगंज। थानाक्षेत्र में हुए सड़क हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। नवाबगंज -मनकापुर मार्ग पर सिरसा फार्म के पास मंगलवार की भोर में चार बजे के आसपास एक बुजुर्ग घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ा हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग को सीएचसी पर इलाज के लिए ले गई जहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक बुजुर्ग की पहचान बस्ती जिले के छावनी थाना क्षेत्र के महादेवा गांव निवासी मोतीलाल (70) पुत्र संचित के तौर पर हुई। वह काफी दिनों से अपनी बहन के घर नवाबगंज के रेहली गांव में रहता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम को वह अपनी भांजी के घर शोभापुर जाने की बात कह कर घर से निकला था । मंगलवार की सुबह घटना की जानकारी मिली। बुजुर्ग की शादी नहीं हुई थी। वह अपनी भूमि को अपनी...