कानपुर, अप्रैल 8 -- कानपुर। नवाबगंज में बिजली के तारों के झुंड में स्पार्किंग से आग लग गई, वहीं कर्नलगंज में एक खाली प्लॉट में झाड़ियों को भी आग ने अपनी चपेट में ले लिया। लपटों को देख राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस व दमकल को दी। नवाबगंज थाने के सामने मंगलवार को खंभे में बिजली के तारों के झुंड में स्पार्किंग से आग लग गई। आनन-फानन में पुलिस ने सबस्टेशन फोन कर शटडाउन कराया। इसी तरह लाल इमली चौराहे के पास एक खाली प्लॉट में झाड़ियों में आग लग गई। क्षेत्रीय लोगों ने जलती बीड़ी व सिगरेट फेंके जाने से प्लॉट में आग लगने की आशंका जताई। मौके पर नवाबगंज पहुंची दमकल की एक गाड़ी तो लालइमली में दो दमकल गाड़ियों ने मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...