गोंडा, अगस्त 14 -- नवाबगंज, संवाददाता। थानाक्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव में बुधवार के देर शाम छत में लगे कुंडे से फंदे से महिला की लाश लटकती मिली। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने फौती सूचना के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। तुलसीपुर माझा गांव के मजरा पांडेय पुरवा में घर के अंदर शालिनी (35) पत्नी शोभित पांडेय की लाश संदिग्ध परिस्थितियों में छत के कुंडे से लटकी मिली। इसकी जानकारी मिलते ही परिवार में हड़कंप मच गया। मृतका के पति ने देखा तो वह हतप्रभ रह गया। शोर शराबा मचाने पर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के एक आठ साल का बेटा अक्षत पांडेय का रो-रोकर हाल-बेहाल है। महिला एसआई अंतिमा सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिल...