बरेली, मई 26 -- भोजीपुरा के युवक की जेसीबी नवाबगंज में चल रही थी मामले में पुलिस ने मुकदमे में षड़यंत्र की धारा भी बढ़ा दी बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। सब्जी विक्रेता की ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी नाले की सिल्ट पलटकर उसकी गैर इरादतन हत्या में पुलिस नवाबगंज पहुंची। जांच में पता चला है कि जेसीबी भोजीपुरा के युवक की है जो नवाबगंज में चल रही है। हालांकि पुलिस को तलाश के बाद भी जेसीबी नहीं मिली। सब्जी विक्रेता सुनील प्रजापति की गैर इरादतन हत्या में बारादरी पुलिस ने ठेकेदार नईम शास्त्री उर्फ नईमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में इस्तेमाल ट्रैक्टर-ट्रॉली और उसके चालक को बदलने की कोशिश में पुलिस ने मुकदमे में षड़यंत्र की धारा भी बढ़ा दी है। आरोपियों ने दूसरा ट्रैक्टर पुलिस को उपलब्ध कराने की कोशिश करके भ्रमित किया। इसी वजह से षड़यंत्र की धारा भी बढ़ाई...