गोंडा, दिसम्बर 16 -- नवाबगंज, संवाददाता। दशकों से कस्बे की सूरत पर बदनुमा दाग बना अतिक्रमण पालिका प्रशासन ने मंगलवार को चन्द घंटे में ही हटवा दिया। इसके बाद कस्बे की सूरत संवरती दिखने लगी। लगातार कई दिनों से पालिकाकर्मी लाउडस्पीकर के जरिए घूम-घूमकर लोगों को को अवैध कब्जे हटा लेने की चेतावनी दे रहे थे। इसके बाद भी लोग बेखौफ बने रहे। आखिरकार मंगलवार दोपहर पूरे लाव-लश्कर और भारी पुलिस बल के साथ जब पालिका टीम कस्बें में पहुची तो व्यापारियों में अपने-अपने अवैध कब्जे हटाने की हड़बड़ाहट मच गई। कुछ पटरी खाली करने लगे तो कुछ पटरियों पर लटके टीन शेड हटाने लगे। महज चार घंटों में नगर के सबसे मुख्य मार्ग को झीलिया चौराहे से तिकोना पार्क तक अतिक्रमण से पूरी तरह मुक्त करा लिया गया। अवैध कब्जे से मुक्त होते ही नगर के मुख्य रोड का चेहरा खिला खिला दिखने लग...