कानपुर, मई 4 -- कानपुर। नवाबगंज में एक खिलौने की दुकान में रविवार की भोर शार्ट सर्किट से आग लग गई। लपटें उठने से दुकान के ऊपर के हिस्से में मौजूद मकान मालिक का परिवार फंस गया। तत्काल उन्होंने पुलिस और दमकल को सूचना दी। साथ ही ऊपर मकान में मौजूद परिवार के चार सदस्यों ने छज्जे के सहारे पड़ोसी के मकान के रास्ते नीचे उतरकर अपनी जान बढ़ाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने दो दमकल की मदद से करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जांच के बाद जानकारी हुई कि दुकान के पीछे के हिस्से में कमरे में सो रहे 85 वर्षीय मकान मालिक जय प्रकाश गुप्ता की दम घुटने से मौत हो गई। नवाबगंज स्थित श्याम लाल मिष्ठान भंडार के मालिक जय प्रकाश गुप्ता का सर्राफ मार्केट में तीन मंजिला मकान है। इसमें मनोज जैन की कपड़े की दुकान और दूसरी में अजीत वर्मा की खिलौने...