प्रयागराज, नवम्बर 27 -- प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को नवाबगंज में छह बीघा अवैध प्लॉटिंग पर निर्माणों को ढहा दिया। क्षेत्र में एक गेस्ट हाउस के पास मुबारक कछार में हो रहे निर्माणों की सूचना पर पीडीए का प्रवर्तन दल गुरुवार को पहुंचा तो मौके पर कई निर्माण मिले। पूछने पर लोगों ने बताया कि जैद, करन, फैज व अन्य ने छह बीघा कछार में अवैध प्लॉटिंग की थी। प्रवर्तन दल ने भूखंडों पर हो रहे निर्माणों को बुलडोजर से ढहा दिया। पीडीए प्रशासन ने अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया है। इनके अलावा प्रवर्तन दल ने पड़िला महादेव मंदिर के पास हो रहा अवैध निर्माण सील कर दिया। प्रवर्तन दल ने शांतीपुरम आवास योजना के सेक्टर डी में भी एक अवैध निर्माण सील किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...