गोंडा, मई 9 -- नवाबगंज, संवाददाता। शासन के निर्देश पर गुरुवार के दोपहर बाद से कस्बे के सभी मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। लगभग चार घंटे तक चले इस अभियान में पटरी पर टीन शेड के जरिए किए गए अवैध कब्जों को बुलडोजर से ढहा दिया गया। अभियान के दौरान व्यापारी पालिका के अधिकारियों से कब्जे खाली करने के लिए मोहलत दिए जाने की मिन्नतें करते दिखे। गुरुवार को ईओ सर्वेश शुक्ला और थानाध्यक्ष अभय सिंह के अगुवाई में नगर के थाना चौराहे से अतिक्रमण हटाने के अभियान की शुरुआत हुई। अभियान के दौरान अधिकारियों के कड़े तेवर देख अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई। जेसीबी बुलडोजर, ट्रैक्टर-ट्राली, दर्जनों पालिका कर्मियों और भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में दो दर्जन से ज्यादा अस्थाई अतिक्रमण और टीन शेड को हटवा दिया गया। अतिक्रमण से सबसे ज्यादा ...