गंगापार, मई 7 -- चौबीसों घंटे चलने वाले दहियावां नवाबगंज मार्ग का इन दिनों बुरा हाल है। कुछ लोगों की बदौलत यहां आए दिन जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इस रास्ते से गुजरने वाले राहगीर नाक दबाकर आगे निकलने के लिए मजबूर हैं। भीषण दुर्गंध के कारण पैदल चलने वाले लोगों व अगल बगल के दुकानदारों को बहुत ही परेशानी उठानी पड़ रही है। बच्चा यादव, महेश जायसवाल, दीपक यादव, सुभाष चंद्र समेत अन्य कई लोगों ने बताया कि जलजमाव की वजह से अब तक कई लोग चोटिल हुए हैं। दुकानदारों ने बताया कि मामले की शिकायत अफसरों से की गई लेकिन नतीजा शून्य निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...