गंगापार, दिसम्बर 7 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। लंबे समय से नवाबगंज-दहियावां मार्ग पर हुए अतिक्रमण को आखिरकार रविवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी से हटवा दिया। इस कार्रवाई के साथ ही वह समस्या समाप्त हो गई, जिसके कारण नवाबगंज सब्जी मंडी के आसपास सड़क पर लगातार जलभराव बना रहता था और हजारों लोगों को आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई महीनों से यह मार्ग जलभराव की गंभीर समस्या झेल रहा था, लेकिन विभागीय स्तर पर समाधान नहीं हो पा रहा था। इस मुद्दे को लेकर युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार मिश्र लगातार सक्रिय रहे। उन्होंने कई बार जिलाधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन देकर समस्या के समाधान की मांग की। सड़क की दुर्दशा को देखते हुए युवा विकास पार्टी के र...