गंगापार, नवम्बर 27 -- प्रयागराज लखनऊ हाईवे से सटे नवाबगंज दहियावां मार्ग की स्थिति बड़ी दयनीय हो गई है। यहां गड्ढे में पानी भरा हुआ या सड़क पर यह बात समझ में नहीं आ रही है। इस मार्ग पर जलभराव देखने से लगता है कि जैसे प्रतिदिन बारिश हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बाइक व पैदल यात्रा करने वाले लोगों को उठानी पड़ रही है। युवा विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि इस रास्ते को दुरुस्त करने के लिए कई बार विभाग के लोगों को अवगत कराया लेकिन कोई विभाग के जिम्मेदार लोगों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। जिसका खामियाजा नवाबगंज सब्जी मंडी के दुकानदारों और राहगीरों को उठाना पड़ रहा है। प्रधानाचार्य संजीव त्रिपाठी, धीरु मिश्र, दीपक यादव, महेश जायसवाल, बच्चा यादव, दीपक पांडेय, राम दयाल, श्याम तिवारी, सोनू आदि लोगों ने बताया कि पिछल...