उन्नाव, दिसम्बर 25 -- नवाबगंज। लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित नवाबगंज टोल प्लाजा का संचालन गुरुवार सुबह आसमी रोड केरियर कंपनी को हैंडओवर कर दिया गया। टोल मैनेजर आशीष सिंह ने एनएचएआई के साइड इंजीनियर सूर्य प्रकाश सिंह, कंपनी के जीएम जय किशन मुलानी एवं पुष्कर राज की मौजूदगी में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर नारियल फोड़ा और फीता काटकर टोल का शुभारंभ किया। टोल मैनेजर आशीष सिंह ने बताया कि आसमी रोड केरियर कंपनी को यह टोल तीन माह के लिए 45,96,191 लाख में मिला है। जिसकी राशि प्रतिदिन एनएचएआई को जमा की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पहले 4 अक्तूबर को नवाबगंज टोल प्लाजा श्रीसाई इंटर प्राइजेज कंपनी को हैंडओवर किया गया था। श्रीसाई कंपनी को यह टोल एक साल के लिए दिया गया था। जिसमें प्रतिदिन 42 लाख 92 हजार 238 रुपये एनएचएआई को देना तय था। वहीं उससे पहले आशीर्वाद कंपन...