बहराइच, मई 13 -- नवाबगंज। जेठ महीने के पहले बड़े मंगल पर भंडारे का अयोजन किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नवाबगंज कस्बे के छावनी चौराहे पर स्थित श्री हनुमान मंदिर व रंजीत कुमार के आवास पर भंडारे का आयोजन किया गया। सैकड़ों लोगों ने भगवान् श्री राम और उनके भक्त हनुमान जी के जयकारों के साथ भक्तों ने मंदिर में दर्शन किया। हनुमान मंदिर समिति के द्वारा सुंदरकांड का पाठ हवन पूजन और सामूहिक आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न कराया गया। सहयोगी श्री नवदुर्गा पूजा समित हनुमान मंदिर छावनी चौराहा नवाबगंज समिति के अध्यक्ष पिंटू गुप्ता,आशीष गुप्ता, अनिल कुमार यज्ञ सैनिक,रंजीत गुप्ता,अन्नू गुप्ता, प्रमोद गुप्ता रामेश्वर जयसवाल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...