प्रयागराज, जून 1 -- नवाबगंज थाना क्षेत्र के आदमपुर ग्राम सभा में ढाई बीघा सरकारी तालाब पर अवैध कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। तालाब पर निर्माण करने की शिकायत की गई। एसडीएम सोरांव हीरालाल सैनी ने जांच काराई तो लोगों की शिकायत सही मिली। अब एसडीएम ने तालाब से अवैध कब्जा हटाने और कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया है। प्रयागराज-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग नवाबगंज से सटा आदमपुर ग्राम सभा है। ग्राम सभा में एक ढाई बीघा का तालाब है, जहां बारिश का पानी एकत्र होता है। तालाब के आसपास रहने वाले दबंगों ने इसे पाटकर निर्माण करना शुरू कर दिया। लोगों ने शिकायत में कहा था कि तालाब पटा तो बारिश का पानी मार्गों पर भरेगा। शिकायत मिलने के बाद एसडीएम ने क्षेत्र के राजस्व निरीक्षक और लेखपालों की टीम से जांच कराई। जांच में तालाब पर अवैध ...