बहराइच, मई 29 -- नवाबगंज, संवाददाता। अराफात मैदान पर बुधवार रात को आयोजित नाईट एनपीएल सीजन फाइव क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल में नवाबगंज को हराकर नानपारा अशरफ इलेवन ने फाइनल में प्रवेश किया। नवाबगंज को एक तरफा मैच में 46 रन के बड़े स्कोर से पराजित किया। क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल नवाबगंज हारिस इलेवन व नानपारा असरफ इलेवन के बीच खेला गया। टास जीत कर नानपारा अशरफ इलेवन ने निर्धारित आठ ओवर में आशीष के 30 रन हारून के 20 रन की बदौलत छह विकेट पर 57 रन का स्कोर बनाया।नानपारा अशरफ इलेवन ने 46 रन से सेमीफाइनल मुकाबला जीत कर फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी करने पर नानपारा अशरफ इलेवन के खिलाड़ी आशीष को मैन ऑफ द मैच दिया गया। अम्पायर की भूमिका अफरोज खान व अकील अहमद आफरीदी ने निभाई। इस मौके पर ताबिस अंसारी, फिरोज अहमद, शेबू ...