कटिहार, सितम्बर 3 -- मनिहारी। नवाबगंज पंचायत के भगवान कार्तिक मंदिर में आयोजित भगवान गणेश पूजन का मंगलवार को समापन हो गया। नबाबगंज के लोगों ने बड़े हर्षोल्लास और भक्तिभाव के बीच जुलुस के साथ भगवान गणेश के प्रतिमा का विसर्जन किया। जिसमें बड़ी संख्या में महिला पुरूष श्रद्धालु उमड़े थे। पूरे क्षेत्र में भक्ति गीतों और गणपति बप्पा मोरया के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। लगातार सात दिनों तक चला यह महोत्सव श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना था। हर दिन धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ भंडारे का भी आयोजन किया गया था। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने। सातों दिन भक्त गण गणेश आराधना और भक्ति रस के सराबोर में डूबे रहे। कार्तिक मंदिर नवाबगंज के अध्यक्ष कामेश्वर रजक, सचिव दीपक रजक, कोषाध्यक्ष निरंजन कुमार मंडल, उपाध्यक्ष शशि कुमा...