बलिया, सितम्बर 22 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। स्वच्छ भारत अभियान पर लाखों रुपये खर्च होने के बावजूद नवानगर ब्लाक के 11 गांव अबभी सामुदायिक शौचालय से वंचित हैं। विभागीय लापरवाही के चलते इन गांवों में निर्माण कार्य अधूरा है। ब्लाक को सीएम डैशबोर्ड पर विकास कार्यों में आगे बताया जाता है, जबकि हकीकत यह है कि कुल 50 गांवों में से केवल 39 में ही सामुदायिक शौचालय पूरे हुए हैं। ईसारपीठापट्टी, करर्मौता, करसी, खटंगा, चकखान, चकपुरुषोतम, शेखपुर, चेतन किशोर, नवानगर और बघुड़ी जैसे गांव प्रमुख रूप से प्रभावित हैं। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी विनोद कुमार बिंद ने बताया कि कुछ विवाद के कारण पेंच फंसा हुआ है। जल्द ही वहां निर्माण शुरू कराया जाएगा ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...