सोनभद्र, अक्टूबर 13 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय जिगनहवां पूरब टोला के प्रांगण में आयोजित अंतरराज्यीय कबड्डी प्रतियोगिता रविवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हुई। नवानगर की टीम जिगनहवां को हराकर विजेता बनी। विजेता और उपविजेता के साथ तीसरे स्थान पर रही टीम को ट्राफी, मेडल और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 29 मैच खेले गये। सेमीफाइनल मुकाबले बाजनडीह, नवानगर मध्यप्रदेश और पनारी एवं जिगनहवां के बीच खेला गया। जिसमें नवानार मध्यप्रदेश ने बाजनडीह को 23 -12 व जिगनहवां ने पनारी को 27-16 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। रोमांचक फाइनल मुकाबले में नवानगर मध्यप्रदेश ने जिगनहवां को 22-16 से हरा कर विजेता बनी। तीसरे स्थान पर पनारी ओबरा की टीम रही। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि जयमंगला सिंह...