नवादा, जुलाई 1 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा को एक और लम्बी दूरी की ट्रेन की सौगात मिल गयी है। नवादा सांसद विवेक ठाकुर के प्रयास से नवादा स्टेशन पर ठहरते हुए झारखंड के गोड्डा से राजस्थान के अजमेर तक साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन होगा। इस ट्रेन के लिए लम्बे समय से प्रयासरत नवादा सांसद ने रेल मंत्री से मुलाकात की और आभार जताया। यह ट्रेन राजस्थान के दौराई स्टेशन से गोड्डा तक हर सोमवार को चलेगी। इस ट्रेन की संख्या 19603 होगी। ट्रेन दौराई से सोमवार को दोपहर 3:30 बजे खुलेगी और अगले दिन 5:20 बजे गोड्डा स्टेशन पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 19604 गोड्डा से हर बुधवार को सुबह 05 बजे खुलेगी और अगले दिन शाम 5:30 बजे अजमेर के दौराई स्टेशन पहुंचा देगी। ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी के कुल 22 कोच होंगे। इस ट्रेन से इलाहाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम होकर अजमेर त...